The Kapil Sharma Show : द कपिल शर्मा शो के नये शो में जुड़ने जा रहे हैं नये सितारे, जानिए कौन ?
आप सभी एह सुन कर बेहद खुश हो जायेंगे, की द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show ) का नया सीजन जल्द ही आने वाली है।
The Kapil Sharma Show के मैकर्स ने इस बात की प्रुस्टि की है। उसके साथ नये सीजन का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया है।

The Kapil Sharma Show ( द कपिल शर्मा शो) :
The Kapil Sharma Show के नये सीजन के आगाज होने की खबर आने के बाद, कॉमेडी के प्यारे लोग बहुत ही खुश हैं। इस खबर के साथ साथ, एक और घटना सामने आई है। कहा जा रहा है की, द कपिल शर्मा शो के नये सीजन में कई नये सितारों की entry हो सकती है।
अपनी लाफ्टर टीम में, कपिल ने कुछ नये सितारों को लिया है। इस सीजन में, भारती सिंह नजर नहीं आने वाली हैं। नये प्रोमो में टीवी जगत के कई सितारे नजर आ रहे हैं।
Shahrukh Khan Net worth 2021 (SRK) :Is SRK Career is over now !!
द कपिल शर्मा शो के नये सीजन के नये सितारों के नाम :
The Kapil Sharma Show के नये सीजन में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं। जैसे की सृष्टि रोड़े जो की कपिल की गर्ल फ्रेंड के रूप में नजर आने वाली हैं। इसके साथ साथ सिधार्थ सागर, गौरब दुबे, इस्तीयक खान और श्रीकांत मस्की जैसे कलाकार भी नये सीजन में नजर आने वाले हैं।
जैसे की आप लोग जानते हैं, कपिल शर्मा शो के पुराने शो से इस बार कपिल के साथ साथ अर्चना पुरन सिंह, कीकू सारदा, सुमोना चक्रॉबरति और चंदन प्रभाकर मुख्य कलाकार के रूप में नजर आने वाले हैं।
Mufti Anas Sayed Vs Sana Khan: Who is more rich ?
The Kapil Sharma Show New Promo (द कपिल शर्मा शो की नई प्रोमो) :
द कपिल शर्मा शो के नये प्रोमो में, कपिल हॉस्पिटल के बेड मे सोये होए अपनी आँखे खोलते ही नजर आ रहे हैं। आँखें खोलने के तुरंत बाद ही अपने शो के एक मेंबर का नाम लेते है। पर जैसे ही अपनी पत्नी को देखते हैं, फिर से सब कुछ भूलने की एक्टिंग करते हैं।
इसके फ़ौरन बाद, कपिल की नजर अपनी गर्ल फ्रेंड के उपर जैसे पड़ती है, कपिल उसे तुरंत गले लगा लेते हैं। कपिल की नई सीजन में, टीबी की हेरोइन सृष्टि रोड़े कपिल की गर्ल फ्रेंड के रूप में नजर आने वाली है।
वहीँ The Kapil Sharma Show Naya show में अर्चना पूरण सिंह पहले की तरह गेस्ट के सीट पर बैठी हुई नजर आयेंगी . सोनी टीबी के खबर के मुताबिक द कपिल शर्मा शो का नया सीजन सितम्बर के महीने में आने वाला है. बहुत दिन से इस शो बंद रहने के कारण, कपिल अपने सारे कास्ट मेम्बर के साथ अन्राश्त्रिय दौरे पर निकल गए थे.
हाल ही में शो की गेस्ट रहने वाली अर्चना ने अपने इन्स्ताग्राम में पोस्ट डालते हुए लिखा था की , ओ The Kapil Sharma Show Naya Show में शूटिंग कर रही हैं
आप लोगों को एह बता देना चाहते हैं की, द कपिल शर्मा शो के नया सीजन ३ सितम्बर से सोनी टीबी में सुरु होने जा रहा है.
Read our news in English from here
[…] पन्त और उर्वशी रौतेला के बिच इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों […]