Sidharth Malhotra Kiara Advani जल्द ही करने जा रहे हैं, Destination Wedding

बॉलीवुड की जबरदस्त जोड़ी Sidharth Malhotra Kiara Advani बहुत ही जल्द एक दूसरे के साथ शादी करने जा रहे हैं। दे ताली गर्ल Kiara Advani ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है।

Sidharth Malhotra Kiara Advani जल्द ही करने जा रहे हैं, Destination Wedding :

कुछ दिन पहले Kiara Advani Sidharth Malhotra ने करण जौहर के शो Coffee with Karan सीजन 7 मे अपने रिलेशनशिप के बारे में बताये थे। काफी समय से दोनो एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। Sidharth Malhotra Kiara Advani ने अपने रिलेशनशिप को बहुत ही secret रखे हैं। दोनो अपने प्यार को बॉलीवुड के लाइम लाइट से दूर रखे हैं।

खबर के मुताबिक Sidharth Malhotra Kiara Advani एक दूसरे से जल्द ही शादी   करने जा रहे हैं । सिद्धार्थ और किआरा ने अपने लव लाइफ को मीडिया वालों से हमेशा दूर रखना चाहें हैं और रखते भी आ रहे हैं ।

अधिक पढ़ें :

Kapil Sharma Zwigato Movie ट्रेलर में डेलिवरी बॉय के रूप में नजर आये :

Sidharth Malhotra Kiara अडवाणी पहले अपने घर पर ही एक दूसरे से शादी करेंगे । जिसमे उन्हों ने रजिस्टर मैरिज की प्लान की हुयी हैं । खबर के मुताबिक सिद्धार्थ और किआरा के शादी में किसी भी बॉलीवुड सितारों को न्योता नहीं दिया गया है । सिद्धार्थ के घर पर शादी होने के बाद एक रेसिप्शन पार्टी की तैयारी की जाएगी जिसमे सभी बॉलीवुड के नामी सितारे पार्टी में शामिल होंगे । और यह पार्टी दिल्ली में होने की बात की जा रही है । सिद्धार्थ और  किआरा की शादी 2023 अप्रैल के महीने में होने वाली है ।

बता दें की Sidharth Malhotra Kiara Advani ने 2 साल पहले से ही एक दूसरे से डेट कर रहे हैं । और बहुत दिनों से एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे पर कोरोना के कारन दोनों की शादी में देरी हुयी है ।

किआरा अडवाणी की फ़िलहाल में आयी हुई भूल भुलैया 2 , बॉलीवुड में हिट हुयी है , जिसके कारण किआरा की पॉपुलैरिटी भी अच्छी खासी बढ़ गयी है ।

Wasim Akhtar: