Prachi Desai ने Bollywood के काले सच को खोला और nepotism को लेकर क्या कहा?

Prachi Desai ने बहुत साल पहले ही Bollywood मे अपने कॅरिअर की सुरुआत की थी। Prachi Desai ने लग भाग 2008 मे अपना कॅरिअर की सुरुआत की थी। तब उन्होंने कड़ी मेहनत करके कुछ फिल्मों में काम किया था। पर उनका मानना था की, Bollywood मे out siders को अपना पैर फैलाने के लिए बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है।

वहीं स्टार किड्स बहुत कम मेहनत करके ही, बॉलीवुड में अच्छे से राज करते हैं। इसलिए Prachi Desai का मानना है की, Bollywood में nepotism का प्रभाब बहुत है । जिसके कारण प्राची देसाई ने कहा के बॉलीवुड में 14 साल समाप्त करने के बाद भी, बॉलीवुड मे अच्छे से अपना कॅरिअर को जमा नहीं पायी। वहीं जो स्टार किड्स होते हैं, उन्हे ज्यादा कड़ी मेहनत करने की जरूरत नहीं करनी पड़ती, उन्हे तो अपने आप ही काम मिल जाता है।

Prachi Desai ने Bollywood में कैसे अपने कॅरिअर की सुरुआत की चलिए जानते हैं?

Prachi Desai ने Bollywood में अपने कॅरिअर की सुरुआत करने से पहले, टेलीविजन जगत में पैर दिया था। सबसे पहले Prachi Desai ने ‘ कसम ‘ सीरियल से ही टेलीविजन जगत में अपना कॅरिअर आजमाया था।

उसके बाद Prachi ने बॉलीवुड की कई फिल्मों की हिस्सा रही। सबसे पहले उन्होंने 2008 में फरहान अख्तर की ‘ Rock On’ फिल्म में काम किया था। उसके बाद Prachi Desai ने ‘ ‘Once Upon a time in Mumbai’ , अभिषेक बचन की ‘Bol Bachan’ जैसे फिल्मों में काम किया। इसके बाद प्राची देसाई ने ‘ आई मि और मे ‘ फिल्म काम किया था।

इसके बाद प्राची 2012 से ही बॉलीवुड जगत से दूर रह रही हैं। उन्हे जब पूछा गया के अब क्यों बॉलीवुड जगत से दूर रेह रही हैं, तो उन्होंने कहा स्टार किड्स की तरह हम लोग बॉलीवुड में फिट नहीं बैठते। बॉलीवुड में nepotism का जोर बहुत है, इसलिए स्टार किड्स बिना किसी मेहनत से अच्छा काम पा जाते हैं। स्टार किड्स काम तो पा जाते है पर अच्छी अच्छी फिल्म भी फ्लॉप हो जाती है।

Prachi Desai ने फरहान अख्तर, अभिषेक बचन को बहुत धन्यबाद देते हुए कहा की, उनके कारण मैने Rock On और Bol Bachan जैसी अच्छी फिल्म पायी।

प्राची ने अपने कॅरिअर खराब होने का जिम्मेदारी स्टार किड्स को और nepotism को दिया है। देखते है, Prachi Desai के response मे कोई आगे आता है या नहीं।

अब प्राची ने फिर से टेलीविजन जगत मे आने का मन बना लिया है। Prachi Desai Birthday पर उनके फैन्स प्राची को विश करते हुए, जल्द सिनेमा जगत में लौट आने के लिए उमीद रखा है।

 

Wasim Akhtar: