Mega Blockbuster movie: कपिल शर्मा आज कल बहुत सुर्खियां में रह रहे हैं। शर्मा जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में अपने नये मूवी Mega Blockbuster Movie का एलान कर दिया है।
Mega Blockbuster Movie Star Cast: Kapil Sharma New Movie:
कपिल शर्मा ने अपने मूवी की पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था की Mega Blockbuster Movie में रास्मिका मंदना नजर आने वाली थी। पर अब एक नये खबर की पुष्टि हुई है। जिसमे कहा गया है की, दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं।
इन्ही खबरों के बीच, दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा एकाउंट में Mega Blockbuster Movie का पोस्टर शेयर किया है। उस पोस्टर में दीपिका बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। दीपिका पादुकोण ने एक पिंक रंग का सलवार सूट पहना है, जो उन पर बड़ी अच्छी तरह से जच रहा है।
दीपिका ने Mega Blockbuster Movie का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की, ‘Surprise’। फ़ैन भी दीपिका का पोस्टर देख कर हैरान रेह गए। वहीं कमडी के किंग कपिल शर्मा दीपिका के साथ काम करने का सपना भी सच होते ही नजर आने लगा है।
अब फैंस कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण की ऑन स्क्रीन रोमांस देखने के लिए बेताब होने लगे हैं।
Bigg Boss 16 Contestants List and Start Date in Hindi
एक्टर Karthi भी Mega Blockbuster Movie का पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर करते हुए लिखा है, ‘Stay tuned to find out more … ! ‘
Mega Blockbuster Movie का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर देखने से पता चल ही जायेगा की मेगा ब्लॉकबस्टर मूवी में कौन कौन से सितारे नजर आने वाले हैं।
The Kapil Sharma Show New Season Cast in Hindi
सिर्फ इतना ही नही, खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्ब कप्तान और दिग्गज बलेबाज सौरव गांगुली भी Mega Blockbuster Movie में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
वहीं भारत के मौजूद कप्तान रोहित शर्मा भी, अपने क्रिकेट ग्राउंड को छोड़ कर एक्टिंग के दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब देखना होगा की Mega Blockbuster film दर्शकों के द्वारा कितना आदृत होता है।
मेगा ब्लॉकबस्टर मूवी में जहाँ दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं, वही साउथ की पापुलर एक्ट्रेस रास्मिका मंदाना भी एक अच्छे किरदार में आ सकती हैं।
दीपिका पादुकोण फिल्हाल में आने वाली मूवी, Pathan को लेकर काफी चर्चा में हैं। पठान मे दीपिका, Shahrukh Khan के साथ अपना जलवा दिखाने के लिए तयार हैं।
Want to read more articles from Hollywood celebrities, Click here
and also you can visit here