Jiah Khan Case: बुधबार को बम्बे हाईकोर्ट ने Jiah Khan Case के बारे में अपना फैसला सुनाते हुए कहा की, जिया खान का मौत एक आत्महत्या थी। पर जिया खान की माँ राबिया खान अलग अलग कोर्ट में एप्लिकेशन डाल कर कोर्ट और क्लाइंट का समय बर्बाद कर रही हैं।
Jiah Khan case का फाइनल अपडेट आने के बाद सूरज पंचोली की माँ ने राबिया खान को फटकार लगाई:
Jiah Khan Case का फाइनल अपडेट 28 सितम्बर को बम्बे हाईकोर्ट ने दिया है। जिसमे कोर्ट ने कहा की जिया खान की मौत मर्डर नहीं बल्कि एक सुसाइड थी। इसके साथ कोर्ट ने कहा है की, Jiah Khan case को CBI ने भी अच्छी तरह से जांच की है, जिसमे एह अच्छी तरह से पता चल गया है की जिया खान का मौत एक सुसाइड था। पर राबिया खान की माँ इस केस को ज्यादा खींच रहीं हैं।
The Kapil Sharma Show New Season Cast in Hindi
जज ए. एस. गडकरी और जज एम. एन जाधव की खंडपीठ ने 12 सितंबर को ए कहा है की, जिया खान का मौत एक सुसाइड था। जिसमे कहा गया था की जिआ खान का मौत एक सूइसाइड था और उनकी माँ बार बार कोर्ट का टाइम बर्बाद कर रहीं हैं और कोर्ट ने केस को खारिज भी किया था ।
Jiah Khan केस के फैसले आने के बाद सूरज पंचोली की माँ क्या बोली ?
Jiah Khan केस : कोर्ट का फैसला आने के बाद सूरज पंचोली की माँ जरीना खान अब उनके बेटे के तरफ से उतर के बोलने लगी हैं । उन्हों ने कहा की जिआ का मौत को अब 9 साल हो गए हैं । और कोर्ट ने बार बार अपना फैसला दे चुके हैं, पर राबिया हर समाया फैसले के समय बहार ही रहती हैं । जरीना ने कहा की हमें दुःख हे की उन्हों ने अपनी बेटी को खोई है , पर यह सब ठीक नहीं है । बार बार इस केस को खींचने के कारण फैसले में देरी हो रही है । हम सबको एक न एक दिन बग्गबान के पास जाना है, और अपनी बेटी की गलती छुपाने के लिए अपने बेटे पर दोस देना सही नहीं है ।
जरीना आगे यह बोलती हैं की , जिआ खान की अम्मा को यह सब से अब बहार निकलना होगा और मेरे मासूम बेटे के खिलाप जो सजा देने के लिए केस किया है उससे वापस लेना होगा । क्यूंकि उनका मान ना है की मेरा बीटा निर्दोष है । इसके साथ साथ यह भी बोलती हैं की, भगवन उनको सक्ति दे और उनको दुःख दर्द से बहार रखे ताकि ओह खुस हाली से अपना जिंदगी बिता सकें । और आखिर में कहा की ओह कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हैं ।
Leave a Reply