Gauri Khan इस बार Coffee With Karan के नये शो में नजर आने वाली हैं। पर इस बार Gauri Khan अपने husband Shahrukh Khan के बगैर शो मे आयेगी।
Gauri Khan ‘Coffee With Karan’ S7 मे आने की पुष्टि की :
लगभग 17 साल के बाद फिर गौरी और करण उनके चाट शो मे एक साथ नजर आयेंगे। इसलिए Gauri Khan ने अपने लिए मनीष मलोहत्रा से एक जबरदस्त कपड़ा सिलाई है।
Gauri Khan इस बार अपने इंटीरियर डिजायनर कंपनी के साथ शो मे आयेगी। जिनमे भाबना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा सदेह शामिल हैं। इन पॉपुलर टीबी सितारों को करण के शो Coffee With Karan के तरफ से निमंत्रण मिल है। ए इसलिए है की, Netflix के एक हिट रियलिटी सीरीज ‘ ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में अपने किरदारों के लिए जाने गए हैं।
पर Coffee With Karan के उस एपिसोड में Shahrukh Khan नजर नहीं आने वाले है।
इस से पहले Coffee With Karan के पांचवें सीजन यानी 2005 में, Gauri Khan ने अपने जिबन साथी Shahrukh Khan और Sussane Khan के साथ नजर आईं थी।
तब करण जौहर ने जब Gauri खान से पूछा था की, शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है। तो अगर शाहरुख कभी किसी दूसरे लड़की से रोमांस करते हैं तो कैसा लगता है।
तब गौरी खान ने कहा था की, अगर शाहरुख किसी और के साथ जान चाहेंगे , तब गौरी उन्हें मना नहीं करेंगे, खुद अपना रास्ता देखेंगी।
Gauri Khan अपना कैरियर इंटेरिएर डिजाइन में शुरू की थी, और सफल भी हुई थी। अब Gauri Khan अपना एक talk शो की प्रारंभ की है, जिसका नाम ‘Dream Homes With Gauri Khan’। इस शो का मुख्य उद्देश्य luxury interior design को बढ़ावा देना है। गौरी खान अपने 15 साल का एक्सपेरिएंस को इस शो में शेयर करने वाली हैं।
अब खबर आ रही है की, गौरी खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं आर्यन खान जोर शोर से धूम मचाने के लिए प्रस्तुत हो रहे हैं। देखते है, भाई बहन दोनो में से कौन जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
Leave a Reply