Kaun Banega Crorepati 14 : KBC 14 में Saswat Goyal ने इतिहास रचते हुए करोड़ पति बन गए हैं । सास्वत गोयल ने अमिताभ बचन के पूछे गए 7.5 करोड़ के सवाल का सही उत्तर देते हुए KBC 14 Show के पहले विनर बन गए हैं ।
KBC 14 में ऐसा दूसरी बार हुई है की कोई बंदा एक करोड़ रुपए तक पहुंचा है । सास्वत गोयल जो की दिल्ली के रहने वाले हैं , सभी सवालों का सही उतर देते हुए शो के विनर बने और 7.5 करोड़ रुपए जीते । जिससे सास्वत गोयल के फॅमिली और पत्नी बहुत खुस हुये है ।
KBC 14 में Saswat Goyal ने जीता 7.5 करोड़ रुपए ; जानिए डिटेल्स बिग बी अमिताभ बच्चन ने कौनसा सवाल पूछा :
जब सास्वत गोयल ने KBC 14 के आखरी सवाल का सही जवाब दे देते हैं तब उनके आँखों से आंसूं निकल आता है । अपने खुसी के जश्न को आंसूं में निकाल देते हैं । सिर्फ सास्वत गोयल के फॅमिली बर्ग खुस नहीं हैं , बल्कि हिंदुस्तान का हर एक आदमी को यह जानकर अच्छा लगेगा की कोई ऐसा ब्यक्ति भी है जो इतना बुद्धिमान है , जो इतने कस्ट सवालों का भी इतने आसान से जवाब दे देता है । जो की दिल्ली के रहने वाले सास्वत गोयल ने कर के दिखाया है । अपने परिबार बर्ग और खुद अब सेलिब्रेशन में लग गए हैं ।
क्या आप जानते हैं KBC 14 के विनर सास्वत गोयल कौन हैं ?
सास्वत गोयल दिल्ली के रहने वाले हैं । जो की एक इ कॉमर्स कंपनी में बतौर स्ट्रेटेजी मैनेजर काम करते हैं । आप को लगता होगा की सास्वत गोयल का यह सफर आसान रहा होगा , पर ऐसा बिलकुल नहीं है, सास्वत गोयल ने फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट जितने के बाद बिग बी अमिताभ बचन को अपने कठिन रस्ते के सफर के बारे में बताया था ।
सास्वत गोयल ने यह बताया है की , साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति का शुरुआत हुई तभी उनकी ममी उनसे कहती थी के तू भी एक दिन इस शो को जरूर जीतेगा । सास्वत कहना है की , अपनी ममी के आशिर्बाद से आज उन्हों ने KBC 14 में 7.5 करोड़ रुपए जीता है।